Spread the love

प्रसिद्ध महाशिवरात्रि मेले को लेकर किया गया बैठक का आयोजन…

सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेला को सुचारू रूप एवं अनुशासन के साथ संचालन हो: नलिन सोरेन…

प्रसिद्ध दानीनाथ महाशिवरात्रि मेला का नव अध्यक्ष बने देवाशीस मोदी…

झंटु पाल काठीकुंड: प्रसिद्ध बाबा दानीनाथ मंदिर प्रांगण में भव्य महाशिवरात्री मेले को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित किया गया। जिसमे इस बैठक में शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरन व जिप अध्यक्ष लुप्सी जॉयस बेसरा उपस्तिथि रहे। इस बैठक में कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भगत ने मंच संचालन किया वही कोषाध्यक्ष सष्टि पांडा ने वर्ष 2023 की आयोजित हुए मेले व्यय और खर्च पर चर्चा किया। बैठक में मौजूद विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि दशकों से चली आ रही इस मेले को इस वर्ष भी काफी भव्य रूप से आयोजित हो रही है, भाईचारा एंव सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ मेले का लुफ्त उठाएं, और सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में शांति, विधि व्यवस्था और अनुशासन के आयोजित कर सम्पन किया जाए।

इस वर्ष महाशिवरात्री पूजा और मेले की विधि व्यवस्था को लेकर सर्वसम्मति से नए दानीनाथ महाशिवरात्री मेले कमटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष देवाशीष मोदी , उपाध्यक्ष रंजन भगत , कोषाध्यक्ष मोहन पांडा एवं सचिव सष्टि पांडा बने। बता दे की इस बार सात दिवसीय मेले का शुभारंभ 8 मार्च से किया जायेगा। बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि इस मेले का शुभारंभ 8 मार्च को किया जाएगा मेले की कमेटी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से संपन्न किया होगी।

वहीं थाना प्रभारी अमित रविदास ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की मेले की भीड़ भाड़ को काबू और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की सहयोग रहेगी। बैठक में अंचल अधिकारी बिकाश कुमार ने कहा कि मेले की विधि व्यवस्था को संतुलित रखने के लिए प्रशासन का सहयोग भरपूर रहेगा। इस बैठक में सांसद प्रतिनिधि लालचंद पाल विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी आसानपहाड़ी पंचायत के मुखिया रोशन मुर्मू व तेलियाचक पंचायत के मुखिया शांतिलता मुर्मू सहित सैकड़ो लोग मौजूद थेl

Advertisements

You missed