Spread the love

मोटर दुर्घटना वाद एवं एमवी एक्ट से संबंधित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। झालसा के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में मोटर दुर्घटना वाद तथा M V Act से संबंधित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, जिला न्यायाधीश चांडिल सचिन्द्र सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने किया।

इस कार्यशाला में मोटर दुर्घटना वाद तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित कानून को लेकर दिन भर तीन विभिन्न सत्रों में कानून के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिले भर के सभी थाना से पदाधिकारी गण, कार्यपालिका के पदाधिकारी गण, डॉक्टर, एलईडीसीएस, पैनल लॉयर तथा पैरा लीगल वालंटियर ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार क्रांति प्रसाद ने उपस्थित लोगों को मोटर दुर्घटना वाद से संबंधित तथा M V एक्ट से संबंधित कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सत्र को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती मंजू कुमारी तथा डीएसपी चंदन कुमार वत्स ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में लोगों को अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा तथा मोटर दुर्घटना वाद को लेकर उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। इस तरह के वाद का निष्पादन त्वरित से करने की प्रक्रिया तथा लोगों को तत्काल मुआवजा प्राप्त हो इस विषय में भी जानकारी दी गई।

Advertisements

You missed