Spread the love

महिला महाविद्यालय में मतदाता एवं अंगदान जागरूकता को लेकर हुआ कार्यक्रम…

सरायकेला: संजय मिश्रा: सरायकेला स्थित महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मतदाता जागरुकता और अंगदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. स्पार्कलीन देई ने मतदान करने के लिए छात्राओं को जागरुक किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कुशल प्रतिनिधि को चुनकर हम कुशल सरकार का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने विचारों को भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या ने मृत्युपरांत अपने अंग का दान कर दूसरे व्यक्ति को जीनवदान देने के महत्व से भी छात्राओं को अवगत कराया। समाज के लोगों को अंगदान के प्रति जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर चम्पा पाल द्वारा किया गया।

Advertisements

You missed