Spread the love

जिला स्तरीय क्राईम को लेकर पुलिस अधीक्षक दुमका के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित, कई निर्देश दिये गये थाना प्रभारीयों को वहान चोरी, महिला सुरक्षा और लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश…

दुमका ब्यूरो: मौसम कुमार ।।

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक दुमका पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक किए।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को लंबे समय से चलरहे लंबित कांडो का निष्पादन कर कांडों को कम करने का निर्देश दिये और पदाधिकारियो के कार्यो का भी सराहनीया कार्य बताया । वही पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था संबंधित विषयों पर समीक्षा करते हुये सभी पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिए ।

समीक्षा के दौरान जिले में हो रहे वाहनों की चोरी और घटना को रोकने के लिए गस्ती पार्टियों को लगातार गस्ती करने एवं वाहन चोरी वाले कांडों को वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने का दिए निर्देश। साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देकर आपातकाल परिस्थिति में डायल 112 एवं पैनिक मोड/शक्ति एप का इस्तेमाल के करने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जाय साथ ही हाट बाजारों पर निगरानी बढ़ा दिया जाये ।

पुलिस अधीक्षक ने अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम और कोर एप्लीकेशन सिस्टम की समीक्षा की । सॉफ्टवेयर में वर्ष 2023 के सभी कांडों एवं अनुसंधान विवरणी टाइम फ्रेम के अंदर अपडेट करने हेतु दिए निर्देश। सभी थाना प्रभारियों को चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने की गति को तेज करने हेतु दिए निर्देश।
समीक्षा बैठक के अन्त में पुलिस अधीक्षक नें सभी थाना प्रभारी को मॉब लिंचिंग जैसे की घटना पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिए ।

Advertisements

You missed