BJP के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संस्कृत प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए…
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह)
रांची स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संस्कृत प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्मवीर सिंह और पद्मश्री प्राप्त जमुना टुडू शामिल हुए. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी द्वारा जमुना टुडू को अंग वस्त्र, गुलदस्ता और मोमेंट देकर स्वागत किया.
इस दौरान आशीर्वचन में जमुना टुडू ने बताया की भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो की आदिवासियों का विकास के बारे में सोचती है. उसका मैं खुद ही एक उदाहरण हूं. जिस तरह मैं जल, जमीन, जंगल के लिए काम किया मेरे काम को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे पद्मश्री से सम्मानित किया. एक साधारण परिवार का आदिवासी महिलाओं को इस तरह सम्मान करना बहुत ही अच्छी सोच और विचार का परिणाम है.
हमेशा भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया. उन्होंने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई जी के समय में जब केंद्रीय मंत्री मंडल का गठन हुआ उसे समय भी भारतीय जनता पार्टी ने करिया मुंडा, ज्वेल उराव जैसे आदिवासी नेता को मंत्री बनाकर आदिवासी समाज का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया. देश के सर्वोच्चमपद महामहिम राष्ट्रपति का पद में एक साधारण आदिवासी महिलाओं को बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. उसके लिए उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया.