बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से एक चाय वाले ने किया नामांकन, दुर्गा पद घोष चाय वाला के नाम से विख्यात
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी एक चाय वाला है जिसकी इच्छा विधायक बनकर जन सेवा करने की है. अपनी शिक्षा को पूरा करने के लिए हुए 5 साल तक के समय का बड़ा बेसब्री से इंतजार करते हैं. साधारण वेशभूषा हल्की दाढ़ी और लोगों में दुर्गा घोष चाय वाला के नाम से विख्यात हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं साधारण सा दिखने वाले मृदु भाषी दुर्गा पद घोष के बारे में जो विधानसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी भी किस्मत बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से आजमाएंगे. दुर्गा पद घोष पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा 1986 में जगी थी. उस समय उन्होंने पर्चा तो खरीद लिया था लेकिन अपने राजनीतिक गुरु सूर्य सिंह बेसरा के कहने पर नामांकन वापस ले लिया था. इसके बाद तकरीबन 15 से 20 साल तक विभिन्न राजनीतिक दलों से भी जुड़े लेकिन उन्हें रास नहीं आया. इसके बाद वर्ष 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें कुल 2049 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे. एक बार फिर हार के बावजूद उनका हौसला टूटा नहीं है और वह 2024 में फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया है. वे नामांकन की अंतिम तिथि खत्म होने के साथ ही गांव-गांव में चुनावी प्रचार के लिए अपने संभावित चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार करना शुरू कर देंगे.