Spread the love

चाण्डिल के एसीजेएम ने लाभुकों के बीच 2 करोड़ 59 लाख 35 हजार तीन सौ रु० का परिसंपत्तियों का विवरण किया…

चांडिल (सुदेश कुमार) नीमडीह प्रखंड मुख्यालय सभागार में विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया । नीमडीह प्रखंड के विभिन्न लाभुकों के बीच 2 करोड़ 59 लाख 35 हजार तीन सौ रु० का परिसंपत्तियों का विवरण किया गया । शिविर में अनुमण्डलीय न्यायालय , चाण्डिल के एसीजेएम डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्ति का वितरण किया ।

Advertisements

वही प्रखंड के विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव व अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार ने उपस्थित थे । वही अंचला अधिकारी ने उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर नीमडीह प्रखंड के पीएलवी शुभंकर महतो , स्नेहलता महतो , काजल कुमारी , रंजु महतो , सुमति कुमार , लतिका सिंह , स्हेनलता महतो , कल्पना दास इत्यादि ग्रामीण व कर्मी उपस्थित हुए ।

Advertisements

You missed