Spread the love

आरएसबी प्लांट 3 में रक्तदान शिविर आयोजित, कर्मचारी एवं मजदूरों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे जोनल आईजी अखिलेश झा—

 

आदित्यपुर: जगबंधु महतो

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरसीबी प्लांट 3 में शनिवार को वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पुलिस रांची जोनल आईजी अखिलेश झा शामिल हुए।

आरसीबी प्लांट 3 में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करते हुए जोनल आईजी अखिलेश झा ने रक्तदान करने पहुंचे कंपनी के कर्मचारी एवं मजदूरों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, आरसीबी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एस के बेहरा, संगीता बेहरा, नलिनी बेहरा मुख्य रूप से मौजूद थी। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में आईजी अखिलेश झा ने कहा कि रक्तदान सबसे पवित्र काम है।

सभी को इस नेक काम में बढकर का हिस्सा लेना चाहिए। इन्होंने कहा कि प्रत्येक 90 दिन के अंतराल पर नियमित रूप से रक्तदान करने से स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है। अखिलेश झा ने आरसीबी के तीनों प्लांट में समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर कार्यक्रम की सराहना की एवम कहा की छोटे शहरों में रक्त की जरूरत काफ़ी होती है। ऐसे में आरसीबी कंपनी द्वारा जनहित में रक्तदान शिविर आयोजित करना एक बेहतर प्रयास है।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हुआ पौधारोपण…

आरसीबी प्लांट 3 में रक्तदान शिविर के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में चलाये जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें जोनल आईजी समेत मौजूद अतिथियों ने पौधारोपण किया। मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सह एमडी एस के बेहरा ने कहा कि हमारे कंपनी के कर्मचारी ,अधिकारी व मजदूर सभी प्लांट में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता निभाते हैं जो एक नेक कार्य हैं।

Advertisements

You missed