Spread the love

अवैध स्क्रैप टॉल कारोबारीयो से वसूली को लेकर अपराधी हुए सक्रिय…

आदित्यपुर  (ए के मिश्र)   सरायकेला खरसावां जिले के आर आई टी थाना क्षेत्र मे फिर से स्क्रैप टॉल कारोबारी सक्रिय हो गए हैं । वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार स्क्रैप कारोबारियों से अपराधी भी रंगदारी वसूलने के लिए टालों के समीप सक्रिय रूप से देखे जा रहे हैं । फिलहाल चर्चाओं के अनुसार इन तस्वीर में देखे जा रहे जगह के अगल-बगल इन दिनों अपराधियों की जमावड़ा होने की चर्चा में है। आरआईटी एनआईटी गेट के समीप के पास के कंपनी और जागरण ऑफिस के बगल के कंपनी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। स्थाई एसपी नहीं रहने की वजह से अपराधियों की हौसले बुलंद दिख रहे हैं। स्क्रैप कारोबारी टॉल कंपनी खुलेआम चला रहे हैं ।

Advertisements
Advertisements

जिसके इर्द-गिर्द चर्चाओं के अनुसार अब अपराधी भी सक्रिय होते हुए सभी अवैध स्क्रैप टॉल से रंगदारी वसूल रहे हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्क्रैप गाड़ियों से अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा रंगदारी स्वरूप अवैध पैसे वसूले जा रहे हैं। पूर्व में भी अवैध कारोबार एवं अवैध कारोबार मे वर्चस्व और वसूली को लेकर अप्रिय घटनाएं घट चुकी है। क्षेत्र में फिर अपराधी वसूली को लेकर सक्रिय और चर्चाओं में है। प्रशासन भले लाख दावे करें कि स्क्रैप टाल बंद है। परंतु हकीकत ठीक इसके उल्टे तस्वीर में दिख रहे हैं। इस पूरे मामले पर संवाददाता ने जब एक बरीय पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया। परंतु समाचार लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया

Advertisements

You missed