Spread the love

आदित्यपुर में चल रहे कई अवैध लॉटरी और जुए के अड्डे, पुलिस ने की कार्रवाई…

(सरायकेला, संजय मिश्रा) साइलेंट किलर के रूप में सरायकेला सहित चांडिल क्षेत्र एवं आदित्यपुर और लगभग पूरे जिले में गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों का घर उजाड़ रही अवैध लॉटरी और जुआ सहित नशा के बाजार के खिलाफ आदित्यपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र में पहल की है। जिस पर यक्ष प्रश्न उठाया जा रहा है कि सब कुछ जानते और समझते हुए भी क्या जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अवैध लॉटरी के खिलाफ कारवाई जैसा अभियान चलाया जाएगा। बहरहाल आदित्यपुर थाना से सटे दिन्दली बाजार में एक बार फिर से अवैध लॉटरी और जुआ के कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. जिसकी भनक लगते ही गुरुवार को थाना प्रभारी राजन कुमार ने दल- बल के साथ संभावित अड्डे पर छापामारी की. जहां उन्होंने पाया कि एक झोपड़ी नुमा अड्डे में लॉटरी से संबंधित तैयारी की जा रही है. तत्काल उन्होंने अड्डे को ध्वस्त किया और कुछ संदिग्ध सामान जब्त किए हैं. हालांकि यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने अवैध जुआ, मटका, लॉटरी और सट्टेबाजी संचालित करने वालों के लिए सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि उनके रहते ऐसे धंधे कतई उनके थाना क्षेत्र में संचालित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जो भी इन धंधों को संचालित करने का प्रयास करेंगे, उन्हें न केवल सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, बल्कि अपने अंदाज में कार्यवाई सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि हाल के दिनों में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है. कुछ संदिग्ध लोग फिर से कारोबार संचालित करने की जुगत में है, इसको लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने भी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर नकेल कसने का सख्त निर्देश दिया है. बीते दिनों हुए एक के बाद एक हत्याओं के बाद आदित्यपुर थाने की पुलिस सुर्खियों में थी. एसपी आनंद प्रकाश की सख्ती के बाद काफी हद तक अपराध पर अंकुश लगा है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने साफ कर दिया है कि ब्राउन शुगर, जुआ मटका, लॉटरी और सट्टा कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.

Advertisements

You missed