Spread the love

उत्तमडीह सपड़ा में पुलिस ने अबैध शराब का देशी मिनी फैक्ट्ररी को किया नष्ट, पैमाने पर जावा और समाग्री जप्त, एक गिरफ्तार संचालक शिवा पर मामला दर्ज पुलिस कर रही है तालाश …

आदित्यपुर (जगबंधु महतो ) सरायकेला जिला के एसपी डॉ0विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के उत्तमडीह सपड़ा में पुलिस ने एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने अबैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए वृहद पैमाने पर चलाये जा रहे एक अबैध शराब भट्टी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। इसकी पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस कर सरायकेला जिला के एसपी डॉ0विमल कुमार ने किया। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शराब भट्टी के संचालक विशम्भर सिंह को गिरफ्तार किया हैए जो मूल रूप से मयूरभंज ओडिशा का रहने वाला है।

वह वर्तमान में उत्तमडीह में रहकर अबैध शराब भट्टी का संचालन करता था। इसके आलावे पुलिस ने वहां से तैयार करीब 800 लीटर देशी महुआए 500 किलोग्राम फूलाया हुआ जावा एवं 300 किलोग्राम महुआ को विनिष्ट किया हैए वहीं पुलिस ने 04 स्क्रीन टच मोबाईल, एक छोटा हाथी वाहन, एक मोटर साईकिलए 19 पीस छोटा.बडा डेकची, 48 पीस बडा प्लास्टिक ड्रम, 05 पीस एल्यूमिनियम का पाईप जब्त किया है एवं छापेमारी दल ने अन्य शराब बनाने की सामग्री भी जब्त करते हुए शराब भट्टी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।

 

डॉ0बिमल कुमार,एसपी सरायकेला

Advertisements

You missed