Spread the love

आदित्यपुर : इंडस्ट्रियल एरिया जे एम टी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों के मामले मे श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय ने आर-पार की लड़ाई का किया एलान…

रिपोर्ट : कल्याण पात्र 

सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेएमटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों के मामले को लेकर श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय ने आर- पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है । हालांकि इससे पहले श्री पांडे शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त से वार्ता कर उनसे अंतिम प्रयास करने की मांग की । वैसे उपायुक्त की व्यस्तता के कारण उनकी वार्ता नहीं हो सकी ।‌

आपको बता दें कि, वर्षों से बंद पड़े जे एम टी ऑटो लिमिटेड को रामकृष्ण फोर्जिंग ग्रुप ने टेकओवर कर लिया है । इस बीच जे एम टी ऑटो लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों को उनका फाइनल सेटलमेंट और समायोजन नहीं किया जा रहा है ।

इस मामले को लेकर मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने डीएलसी के समक्ष गुहार लगाई, मगर वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी । अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है । उन्होंने बताया कि कंपनी हित में इंटक धरना- प्रदर्शन और विरोध नहीं चाहती है, मगर प्रशासनिक विभाग और कंपनी प्रबंधन मामले को लेकर गंभीर नहीं है । इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है । इस मौके पर जे एम टी ऑटो लिमिटेड के कई मजदूर भी मौजूद रहे ।

बहरहाल, कामगारो के लिए पापी पेट का सवाल है ।‌ और ऐसी स्थिति में कामगारों की लड़ाई आसानी से अपने हाथ ऊपर कर लेगा ऐसा नहीं लग रहा है ।

You missed