Spread the love

मुस्लिम बस्ती के लोग ब्राउन शुगर की वर्चस्व में हो रही, हत्याओं के लेकर दहशत में…

आदित्यपुर (ए के मिश्र) सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती इन दिनों पूरे क्षेत्र में अशांति का केंद्र बना हुआ है। आए दिन मुस्लिम बस्ती में चोरी छिनतई हत्या सहित गैंगवार की संभावना बनी रहती है। प्रशासन की निगाहें भी मुस्लिम बस्ती पर हमेशा लगी रहती है। फिर भी आए दिन घटनाएं घटती रहती है। ब्राउन शुगर को लेकर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती झारखंड में कुख्यात और विख्यात बनकर ब्राउन शुगर का हब बन गया है। इसी ब्राउन शुगर के वर्चस्व को लेकर फिरोज नामक युवक को उसके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Advertisements

सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए 3 लोगों को जेल भेजते हुए पत्रकारों को बताया गया कि कादिम खान और प्रवीण डोली के बीच ब्राउन शुगर के वर्चस्व को लेकर हत्या हुई है, और हत्या की साजिश जेल से ही रची गई है।ब्राउन शुगर के कारोबार में वर्चस्व को लेकर आए दिन मुस्लिम बस्ती में प्रतिद्वंदीता को लेकर घटनाएं घटती रहती है। जिससे मुस्लिम बस्ती वासियों में दहशत और डर का माहौल बना हुआ रहता है।

इसी का नतीजा बताया जा रहा है कि है कि ब्राउन शुगर में वर्चस्व को लेकर फिरोज को गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।मुस्लिम बस्ती मे पुलिस भी लगातार गश्त करती रहती है। और मामले की छानबीन कर रही है। इन दिनों आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार को लेकर पूरे झारखंड में कुख्यात और विख्यात होकर ब्राउन शुगर का हब बनकर क्षेत्र के लिए अशांति का केंद्र बना हुआ है।

जहां प्रशासन डाल-डाल तो ब्राउन शुगर माफिया पात पात का आए दिन खेल खेल रहे हैं। जिसमें मुस्लिम बस्ती वासी भय के माहौल में जिंदगी जी रहे हैं। बस्ती वासियों को कहना है कि यहां कब कहां किसके साथ क्या हो जाए कहना मुश्किल है और अब डर लगने लगा है।

Advertisements

You missed