आदित्यपुर : कल्याण बोर्ड का होगा गठन, कहा विधायक सुरेश बैठा
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आदित्यपुर स्थित जय प्रकाश उधान में संत गाडगे जागृति मंच, जमशेदपुर, झारखण्ड एवं अखिल भारतीय धोबी महासंघ, सरायकेला- खरसांवा के तत्वाधान में संत गाडगे शोभा यात्रा सह संकल्प सभा आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधायक सुरेश बैठा शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता और मानवता के महान संत बाबा संत गाडगे एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम में विधायक सुरेश बैठा ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि संत गाडगे जयंती मानना और शोभा यात्रा निकालना एक तरफ तो हमने परंपरा बनाई है। तो दूसरी तरफ यह अवसर भी होता है कि सभी मिलकर बेहतर समाज निर्माण के लिए अपने संकल्प को मजबूत करें। संत गाडगे जागृति मंच और अखिल भारतीय धोबी महासंघ समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवा पहुंचाने के लिए संकल्पित है। शिक्षा का प्रस्ताव इसलिए जरूरी है कि बिना शिक्षा के जीवन अंधकार के समान है। संत गाडगे का विचार था कि आधी रोटी खाए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए। समय के अनुसार अपने में बदलाव लाना जरूरी है नारियों की शिक्षा पर बल देने की आवश्यकता है, अगर घर में एक नारी पढ़ी लिखी होती है तो उसका परिवार भी पड़ा लिखा होता है। इसलिए शिक्षा के लिए और बच्चियों को शिक्षित करने के लिए संकल्प करने की आवश्यकता है।राज्य सरकार और केंद्र सरकार के तरफ से स्वास्थ, शिक्षा, उद्यमिता, स्वाबलंबन हेतु कई कार्यक्रम चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों की जानकारी के अभाव में हमारे समाज के लोग लाभ लेने से वंचित रह जाते है, जरूरत है समाज को इन योजनाओं के लिए एक केंद्र खोल कर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि, राज्य सरकार धोबी कल्याण बोर्ड का गठन करेगा । झारखंड राज्य में इनके जनसंख्या काफी है। जल्दी यह प्रस्ताव सरकार और मंत्र तक पहुंचाया जाएगा।अध्यक्षा शारदा देवी ने बताया कि संत गाडगे जयंती के उपलक्ष पर संत गाडगे को भारत रत्न देने की मांग की जाती हैं।
संकल्प सभा में सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शख्सियत को सम्मानित भी किया गया। आयोजन सफल बनाने में गोपाल रजक, राजू रजक, बंटी रजक, दुर्गाराम बैठा, सीताराम बैठा, अरुण चौधरी, अमरलाल, वीरेंद्र रजक, मनोज रजक आदि का विशेष योगदान रहा।