Spread the love

आदित्यपुर नगर निगम की योजना में घोटाले का आरोप, पाइप नाले को लेकर गहराया विवाद, हरकत में आए अपर नगर आयुक्त…

(जमशेदपुर, आदित्यपुर) – आदित्यपुर एक पाइप नाले को लेकर नगर निगम पर घोटाले का आरोप लगाया गया है । दरअसल, वार्ड 13 और 15 के बीच चंदा कर करीब 60 हजार रुपये की लागत से 2021 में ह्यूम पाइप नाला का निर्माण कराया गया था । अब वहां एक घर के दीवार पर निगम का शिलापट्ट लगा कर दर्शाया गया है । जिसमे कहा गया है कि ह्यूम पाइप नाला निगम के द्वारा निर्मित कराया गया है. इस बात की जानकारी जब कॉलोनी वासियों को लगी और एक दीवार पर योजना का शिलापट्ट देखा तो आश्चर्य जताया. नाराजगी और अचरज इस बात की भी है कि हु-ब-हु शिलापट्ट, उतनी ही राशि की वार्ड 15 में भी लगाया गया है, केवल पार्षद का नाम अलग-अलग दर्शाया गया है. लोगों ने नगर निगम के इस काम पर घोर आपत्ति जताते हुए विरोध दर्ज किया है । हालांकि, वार्ड 13 की पार्षद नील पद्मा विश्वास ने फोन पर बताया था कि वह कॉलोनी वासियों की समस्या से मेयर को अवगत कराया था । तब उन्होंने अपने फंड से कॉलोनी में नाला बनाने की बात कही थी. लेकिन योजना कब शिलान्यास हुआ ?, काम संवेदक ने काम किया, इसकी जानकारी नहीं है । अब सवाल उठता है कि जब कॉलोनी वासियों ने चंदा कर नाला निर्माण कराया, तो नगर निगम का बोर्ड कैसे लगा ?, आखिर नगर निगम का शिलापट्ट लगाने का उद्देश्य क्या है? क्या योजना की राशि का बंदर बांट हुआ है ?, इस पूरे मामले को जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा । वैसे अपर नगर आयुक्त ने इस मसले पर संज्ञान लिया है , और आगे जांच करने की बात कही है। इधर, वार्ड पार्षद और असिस्टेंट इंजीनियर इस मसले पर फोन उठाने से परहेज कर रहेें है, जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

विनोता देवी, स्थानीय निवासी, (वार्ड 13,आदित्यपुर नगर निगम)

Advertisements

You missed