आदित्यपुर – सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थानाक्षेत्र स्थित राममडैया में आपसी
विवाद में मारपीट हुई. जिसमें विक्रांत कुमार चौधरी
नामक युवक की सिर में बुरी तरह से चोट लगने से घायल हो गया । घायल युवक से मिली जानकारी के अनुसार वह पैदल दोपहर एक बजे अपने घर जा रहा था. स्थानीय तीन युवक भोलू लोहार, टीटू मुखी व मदन लोहार रास्ते पर रोककर कुछ पैसे मांगा ।

विक्रांत ने पैसा देने से इंकार कर दिया । तीनों युवक ने विक्रांत पर ईंट से सिर पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान उसके पॉकेट से मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गयी. इसकी जानकारी उसने आदित्यपुर पुलिस को दे दी है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी नशा कर रहे कुछ युवकों के साथ भी हाथापायी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

