Spread the love

एईआरओ-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला ने विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर देश के युवाओं/भावी मतदाताओं को ईएलसी के संबंध में दी जानकारी…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। मुख्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी झारखंड के निर्देशानुसार युवा मतदाताओं एवं भविष्य के मतदाताओं को ईएलसी (Electoral Literacy Club) के माध्यम से प्रेरित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए निर्देशानुसार डेडीकेटेड सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (Dedicated AERO) के द्वारा विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों में जाकर ईएलसी के सदस्यों अर्थात कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों से मतदान के प्रति उनके लगाव और अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विभिन्न डिजिटल माध्यम एवं मतदाता बन जाने के पश्चात मतदान के प्रति उनकी जवाबदेही और भारत देश के विकास में मतदान के जरिए उनके योगदान को बताया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

इस क्रम में डेडीकेटेड एईआरओ-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार के द्वारा 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के 4 विद्यालयों में ईएलसी के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। सर्वप्रथम डीएवी एनआईटी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां ईएलसी की गतिविधियों को देखकर डेडीकेटेड एईआरओ द्वारा तारीफ की गई। तत्पश्चात एसएन उच्च विद्यालय आदित्यपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदित्यपुर तथा कॉन्वेंट स्कूल आदित्यपुर में ईएलसी के माध्यम से नए मतदाताओं तथा भविष्य के मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-डेडीकेटेड एईआरओ 51-सरायकेला विधानसभा द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।

तथा गम्हरिया प्रखंड के पश्चात राजनगर प्रखंड के विद्यालयों में भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान शंकर कुमार सतपथी भी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने मतदाता सूची एवं मतदान की प्रक्रियाओं से नए और भविष्य के मतदाताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में सहयोग हेतु जिला निर्वाचन हेल्पडेस्क के कर्मी तथा अंचल कार्यालय गम्हरिया के कर्मियों सहित सभी विद्यालयों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed