Spread the love

जानलेवा गर्मी के बाद शाम को मौसम में लिया अंगड़ाई; भारी करके गर्जन तर्जन के बीच बारिश से मौसम हुआ सुहावना; तेज आंधी ने भी बरपाया कहर…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला-खरसावां जिले में मौसम के लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां लोग चिलचिलाती धूप के साथ 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान से झुलसे हुए थे। वहीं पिछले दो दिनों से शाम को तेज हवा व आसमान में कभी बादल व कभी धूप छाए होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। शनिवार की शाम तेज आंधी चलनी शुरु हो गई और देखते ही देखते बारिश की बूंदे सूखी धरती व खेतों को छूने लगी है। सरायकेला में हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं इस बारिश के दौरान कई लोग अपने मकान के छत पर जाकर नहाने लगे हैं तो कई लोग बारिश में भींगने का मजा सड़कों पर खड़े होकर ले रहे हैं।

चिलचिलाती धूप के कारण पूरे राज्य में लोगों की मौत लू लगने से हो रही है। ऐसे में मौसम में बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली है। वैसे भी मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। 15 जून के अन्दर ही सरायकेला-खरसावां जिले में झमाझम बारिश शुरु हो जाएगी। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट किया था कि तीन दिनों तक सरायकेला-खरसावां जिले में कभी बादल, कभी धूप व कभी बारिश होने संभावना बनी हुई है। दो दिन बीत गए। अब रविवार के दिन तक मौसम में थोड़ा बदलाव रहेगा। वैसे शनिवार की शाम छह बजे सरायकेला-खरसावां का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच चुका है। 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट बारिश आने के कारण हुई है।

तेज हवा के कारण जल्दी पहुंचेगा मानसून:-

मौसम विभाग की माने तो जिस रफ्तार से हवा बह रही है आंधी चल रही है ऐसी स्थिति रही तो मानसून को जल्द ही सरायकेला तक पहुंचने में विलंब नहीं होगा। यह हवा ही अपनी रफ्तार के साथ मानसून को सरायकेला समय से पहले ही पहुंचाने में मदद कर रही है।

तेज आधी के कारण लोहे से बना तोरण द्वार गिरा मुख्य सड़क पर:-

कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग काशी साहू कालेज मोड़ के समीप लोहा का विशाल तोरणद्वार बनाया गया था। शनिवार की शाम चली आंधी इतनी जोरदार थी कि लोहे का तोरणद्वार को ही गिरा दिया। यह मार्ग अति व्यस्त मार्ग है। लगातार वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं भरकम तोरणद्वार गिरने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि तोरणद्वार बीच सड़क पर गिरने के कारण दोनों ओर से रास्ता बंद हो गया और वाहनों की कतार लगनी शुरु हो गई है। इतना नहीं कई स्थानों पर तेज आंधी के कारण पेड़ की टहनियां भी टूट कर स़ड़कों पर गिर गई है।

Advertisements

You missed