Spread the love

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं को उनके खाते पर प्रत्येक महीने साढ़े आठ हजार रुपए आएगा : राजेश कच्छप…

रांची/नामकुम (अर्जुन कुमार)   : कोंग्रेस पार्टी खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने रांची नगर निगम अन्तर्गत वार्ड सं 12, 13 एवं 47 में महागठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में मतदान करने हेतु जनसम्पर्क किया । क्षेत्र के नागरिकों से कोंग्रेस के पक्ष्य में मतदान करने का अपील किया साथ ही साथ उन्होंने कहा राँची लोकसभा क्षेत्र की जनता अब समझदार हो गई है, बीजेपी वाले से पैसे भी ले लेगी और वोट भी नहीं करेगी। संविधान बचाने के लिए जनता इंडी गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को वोट करेगी।

Advertisements
Advertisements

विधायक ने कहा कि बीजेपी सिर्फ शहरी वोटरों के भरोसे यह जंग जीतना चाहती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी सांसद संजय सेठ के प्रति लोगों में गुस्सा है। ग्रामीण बीजेपी को किसी भी कीमत पर वोट नहीं करेंगे। बीजेपी का 400 पार का सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है। रांची क्षेत्र से इंडी गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय यंग हैं और पढ़ी लिखी हैं। उनके पास रांची लोकसभा क्षेत्र के विकास करने का विजन हैं। यहां के युवा महिला और पुरुष इंडी गठबंधन की प्रत्याशी के साथ है। विधायक ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो को भी यहां के लोगों ने नकारने का काम किया है। भाजपा ने रांची लोकसभा सीट हारने के डर से उनका रोड शो चुटिया जैसे संकरी रोड में करवाया गया, जहां पर दो गाड़ी जाने पर सड़क जाम हो जाता है।

जनता अब जुमलेबाज के साथ नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं को उनके खाते पर प्रत्येक महीने साढ़े आठ हजार रुपए आएगा, यानी साल में एक लाख रुपए मिलेंगे। यही नहीं युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को आरक्षण सहित कई योजना कांग्रेस धरातल पर उतारेगी पीएम मोदी लोगों को कोरोना टीका दिलवाने में अपना क्रेडिट ले रहे थे, उसपर अपनी फोटो लगा रहे थे। जब यह टीका लोगों को रियेक्सन होने लगा तो पीएम मोदी अपनी फोटो वहां से हटाने का काम किया है। पीएम मोदी लोगों को पांच किलो अनाज देने की बात करते हैं, यह तो इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के समय में भी लोगों को अनाज मिलता था तो फिर इसमें नई कौन सी बात है। ये लोग बीते दस सालों से लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। लेकिन झूठ की उम्र अधिक दिनों तक नहीं होती है। इस बार बीजेपी की कहानी खत्म होने वाली है, जनता इनसे त्रस्त हो चुकी है। महंगाई आसमान छु रही है।

आगे विधायक ने कहा कि सभी को अपने सगे संबंधी के साथ -साथ अपने आस-पास के परिवार को भी महागठबंधन के शिक्षित उम्मीदवार यशस्विनी सहाय को हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का अपील करेंगे। मौके पर महानगर के प्रखण्ड अध्यक्ष चमन रजक, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष बीरु साहु, पूर्व पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि रंजीत बड़ाईक, महानगर प्रखण्ड अध्यक्ष रीना सांगा, जोसेफ मिंज, मधु कुजूर, चांद खान, चिस्तीया पंचायत के सदर मो इस्तियाक, आलेक्स लकड़ा, दीपक राणा, झामुमो के मंटू लाला, शांति तिर्की, संदीप गाड़ी, नवीन कुजूर, किशोरी लकड़ा, पतरस लकड़ा, सीमा लकड़ा, हारिश कुमार महतो, क्षेत्रमोहन सिंह मुण्डा, हीरा हिरालिया एक्का, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed