वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा : चंदन कुमार
नामकुम । वायु प्रदूषण रोकने को लेकर उषा मार्टिन लिमिटेड के द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय महिलोंग के परिसर में झारखंड प्रदूषण नियत्रंण पार्षद के निदेर्शानुसार नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु पर जागरुकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर विधालय की बालिकाओं के विषय पर भाषण एवं कविता पाठ किया गया। झारखण्ड प्रदुषण नियत्रंण पर्षद राॅंची के चंदन कुमार ने बच्चो विधार्थियो एवं शिक्षिकों से वायु प्रदुषण पर रोकथाम हेतुु परिवार एवं समाज के स्तर पर पहल करने हेतु अनुरोध किया।
उषा मार्टिन लिमिटेड के मानव संसाधन प्रमुख एन एन झा ने नीले आसमान हेतु स्वच्छ वायु की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए सामुहिक भागीदारी की बात की। विद्यालय के शिक्षक डा़ अंबिका स्वांसी ने वायु प्रदुषण दुष्परिणाम एंव उसके रोकथाम हेतु वृक्षारोपण पर अपने विचार व्यक्त किए । भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगी प्रिया कुमारी, सुहानी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, सपना कूमारी, माधुरी कुमारी, पुरस्क्त किया गया तथा विधालय परिवार में वृक्षारोपण का वायु प्रदुषण नियत्रंण का संकल्प लिया गया।
जागरुकता कार्यक्रम में तनमय सिन्हा, सचिन्द्र कुमार, सी एस आर प्रमुख डाॅ मयंक मुरारी, पर्यावरण प्रमुख अरुप दत्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरुप दत्ता ने किया तथा धन्यावाद विधालय की प्रधानाचार्या हेमलता कुमारी ने किया।