आजादी का अमृत महोत्सव कविता लेखन कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
सरायकेला Sanjay । झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार मनाए जा रहे देश की आजादी के 75वें वर्ष गांठ के अवसर पर सरकारी विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव कविता लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने देश की आजादी और मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कविताएं लिखे। सरायकेला प्रखंड में कविता लेखन कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि प्रखंड के सभी 151 विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव कविता लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु की देखरेख में विद्यालय के बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर कविता लेखन कार्यक्रम में भाग लिया।
Advertisements
Advertisements
Related posts:
Ranchi : प्रखंड के कुटियातु पंचायत में मनरेगा सिंचाई कूप योजना का शिलान्यास तथा तेतरी ग्राम में प्रध...
रामगढ़ : मांडू विधायक जेपी पटेल ने उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित करने को लेकर लिखी पत्र उपायुक्त को सौपा...
RAJNAGAR NEWS : बड़ासिजुलता मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम मे नुक्कड़ नाटक कर लोगों को दी गई योजनाओं की ...