Spread the love

सरकार ने अनुसूचित जाति.जनजाति के पुरुषों और महिलाओं को 50 वर्ष की आयु में पेंशन योजना दियें जाने की घोषण को लेकर जागरूकता रथ निकाली गई,,,

दुमका ब्यूरो/मौसम गुप्ता

अब 50 साल से अधिक आयु की महिलाओं को वृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 50 साल से अधिक आयु के अनुसूचित जाति-जनजाति के पुरुषों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। पूर्व में वृद्धा पेंशन 60 की आयु के बाद मिलती थी, पर अब 50 वर्ष की आयु के बाद ही पेंशन मिलने लगेगी।

इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु समाहरणालय परिसर से उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।यह रथ विभिन्न प्रखंड/पंचायत में जाकर योजना का लाभ लेने हेतु लाभुकों को जागरूक करने का कार्य करेगा।

मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से प्रति माह एक हजार रुपया पेंशन दिया जाएगा। उनके जीवनस्तर को सुदृढ़ बनाने के लिए आर्थिक रुप से सहायता की जरुरत है। इस योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति -जनजाति के लाभुकों को आवेदन के साथ आधार कार्ड सहित अन्य कागजात जमा करना होगा।आवेदन के जांचोपरांत योग्य लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।

Advertisements

You missed