मनोहर लाल उच्च विद्यालय के दशम वर्ग के स्कुली बच्चों को स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में शैक्षणिक भ्रमण कराय गया, बच्चों को संस्थान ने आईटीआई से संबंधित विषयों पर जानकारी दी…
चाकुलिया: (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में मनोहर लाल उच्च विद्यालय के वर्ग दशम के आईटी, आईटीईस विषय को लेकर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया. ज्ञात हो कि इसके पहले भी चाकुलिया के रामकृष्ण मिशन स्कूल, केएनजे उच्च विद्यालय, बहरागोड़ा उच्च विद्यालय $2. के विद्यार्थियों ने भी औद्योगिक भ्रमण कर तकनिकी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त किया है.
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान लगभग 100 छात्र-छात्राएँ संस्थान में संचालित चारों ट्रेड इलेक्किशियन, फीटर, वेल्डर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के बारे में सभी प्रशिक्षकों से मिलकर इनके विशेषता से अवगत होते हुए संस्थान के कर्मशाला में स्थापित सभी आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी लेते हुए इनका संचालन कैसे करना है
इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ग्रहण किया. संस्थान के छात्र – छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रोजेक्स, फाइटर जेट, हेमोक पम्प, अत्याधुनिक मेडिकल स्ट्रेचर, ग्रास कटर मशीन आदि का अवलोकन कर सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित हुए.
अंत में संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहन्ती ने सभी बच्चों को संस्थान के सभागार में आईटीआई की विशेषता एवं इनके लाभ के बारे में जानकारी देते हुए सभी छात्रों का उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीष प्रदान किया. इस मौके पर मनोहर लाल उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापिका सुभाष चन्द्र महतो, तुराई हांसदा, दिनेश कुमार, गौतम मंडल, जूही कुमारी के साथ संस्थान के प्रशिक्षक संजीत राउत, पिजूस पात्र, मनोज बेरा, राजन पाल, शुक्ला मोहंती, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.