चर्चाओं के झरोखों से 6 से 9 अप्रैल के बीच आनंद प्रकाश ले सकते हैं प्रभार…
रॉची डेस्क : ए के मिश्र -चौकीये नहीं जनाब ये झारखंड राज्य के सरायकेला खरसावां जिला है। जहां आईएएस आईपीएस कभी भी बदल जाते हैं ।खैर ये तो प्रभारी एसपी की ही बात है । यहां तो उलटफेर कभी भी हो जाते हैं। आज हर लोगों की जुबान पर, चौक चौराहे पर यह बात चर्चाओं में गूंज रही है, कि प्रभारी एसपी ऋषभ झा बदले गए और प्रभारी एसपी ही फिर बनाए गए। यह लोगों के बीच कौतूहल और चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं और बातें हो रही है। राजनीति एव प्रशासनिक गलियारों में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है, कि ऐसा क्या हो गया की 15 दिन में ही प्रभारी एसपी ऋषभ झा को बदलकर चाईबासा के आशुतोष शेखर को फिर प्रभारी एसपी बना दिया गया। वही इस पूरे मामले पर संवाददाता ने एक वरीय पदाधिकारी से बात की तो पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह सरकार और विभाग की बात है। इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता। खैर 15 दिन में बदले गए एसपी का प्रभार यह लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है, चौक चौराहे पर। वही प्राप्त जानकारी एव विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ट्रेनिंग में गए सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश जिले में 5 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच प्रभार ग्रहण कर सकते हैं।