Spread the love

बिजली की तार के कारण साल्हन रोड़ पर बड़ी घटना की संभावना बनी रहती है आज बड़ी घटना से बचे ग्रामीण…….

अनगड़ा (अर्जन कुमार प्रमाणिक : अनगड़ा प्रखंड साल्हन रोड में ट्रैक्टर पर ले जा रहे ढलाई मिक्सर मशीन के टक्कराने से बिजली पोल पून रूप से टुटकर गिर गया । जिससे साल्हन रोड का आवागमन बाधित रहा । साल्हन गांव में आए दिन इस तरह बिजली तार के कारण कई छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है । गांव की सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण बिजली खंभ्भ में के कारण छोट बड़ी घटना होते रहती है । साल्हन निवासी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा ने भविष्य में बड़ी घटना को संभावना को देखते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को चेताया कि जल्द से जल्द यह समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पूरा गांव के लोगों को लेकर रोड पर घरना बैठेगें ।

Advertisements
Advertisements

You missed