Spread the love

बंदोलोहर पंचायत के पारलवादी गांव में वार्षिक बुना पूजा का हुआ आयोजन…

सरायकेला:डेस्क   कुचाई प्रखण्ड के बंदोलोहार पंचायत अंतर्गत पारलवादी गांव में रविवार को वार्षिक बुना पूजा का आयोजन किया गया.इस दौरान खेतों में धान की बोआई से पूर्व होने वाली बुना पूजा में ग्राम देवता,धर्म देवता व पाउड़ी माता की पूजा की गई.बताया गया कि यह पूजा प्राचीन काल से चली आ रही है.इस क्षेत्र के ग्रामीण हर वर्ष इस अनुष्ठान को निभाते हैं.पूजा के दौरान सभी रश्में निभाई जाती हैं.

गांव के दिउरी कृष्ण हेंब्रम ने पूजा स्थल पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की.बुना पूजा में अच्छी बारिश के साथ खेती व गांव की सुख-समृद्धि की कामना की गई.साथ ही गो-धन संवर्धन के लिए मन्नत मांगी गई.क्षेत्र में मान्यता है कि इस पूजा से ग्राम देवता,धर्म देवता व पाउड़ी माता प्रस्न्न होते हैं और अच्छी खेती-बाड़ी होती है.

बुना पूजा के बाद ही गांव के लोग खेतों में धान की बुआई करते हैं.मौके पर अंगद महतो, रविप्रकाश महतो,सुभाष महतो,कोकिल महतो,किशोर महतो,हेमराज महतो,रंजीत महतो,प्रकाश महतो,शशिकांत महतो,अमर महतो,बहादुर महतो आदि उपस्थित थे.

You missed