Spread the love

बाल ज्ञान आश्रम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव…

झंटु पाल काठीकुंड: रविवार को बाल ज्ञान आश्रम स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धू कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी डिपार्मेंट के एचओडी विनोद शर्मा एंव संस्थापक दयाशंकर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए संस्थापक दयाशंकर तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं।

हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें जल संरक्षण, आधुनिक करण का दुनिया इंस्टाग्राम जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को एक झांकी के माध्यम से दिखाया गया साथ ही संथाली संस्कृति लोकगीत एवं धार्मिक कार्यक्रम महाभारत रामायण कला को प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया।

इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। मौके पर प्रधानाध्यापक ज्योति तिवारी, शांतना कुमारी, रिचा कुमारी, रितिक मंडल, शोमा कुमारी, प्रिया कुमारी, ज्योति , मानतू कुमारी, प्रदीप पाल, रोबिन मंडल, कुणाल कुमार, सहित अभिभावक और हजारों दर्शक मौजूद थे।।

Advertisements

You missed