Spread the love

कलाकारों ने ईचागढ़ क्षेत्र में आपूर्ति विभाग के योजनाओं को लेकर किया जागरूक…

चांडिल (बिद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में कलाकारों ने आपूर्ति विभाग के योजनाओ से लोगों को रू-ब-रू कराया। कुकड़ु के ईचाडीह, कुकड़ु, सीरूम व चौड़ा तथा ईचागढ़ के लेपाटांड़,पातकुम , गौरांगकोचा व मैसड़ा पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपूर्ति विभाग के योजनाओं का जानकारी देकर जागरूक किया।
खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवम उपभोक्ता मामले विभाग सरायकेला खरसावां के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने धान अधिप्राप्ति योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, अन्त्योदय योजना, पीवीटीजी डाकिया योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना, झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष योजना, सोना-सबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजनाओ से रू-ब-रू कराया। नुक्कड नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि गरीबी बहुत बड़ा अभिशाप है। गरीबों के लिए 35 किलो अनाज कितना अहम रखता है। इसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं। अनाज जरूरतमंद गरीबो के लिए जीवन रक्षक है। इसलिए गरीबों तक अनाज पहुंचाएं, छुटे हुए गरीबों को योजना से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है।

जन वितरण प्रणाली की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्नवयन जरूरी है। यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है और इससे समाज के वंचित एवं निचले तबके के लोग अधिक जुड़े हैं। उन्हें योजना का सही लाभ मिलना आवश्यक है। और इसका लाभ लेने के संबंध में जानकारी दिया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम लोग शामिल थे। वहीं लोक कला मंच के जिला समन्वयक पिनाकी रंजन ने बताया कि ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के 8 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपूर्ति विभाग के सरकारी योजनाओं का जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ही लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से बंचीत रहते हैं। आज ग्रामीणों को जागरूक किया गया, ताकि लोग आपूर्ति विभाग का योजना का लाभ उठा सके ।

Advertisements

You missed