Spread the love

बहरागोड़ा: सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहा है, अवैध बालू का खेल, लगा रहा है झारखंड को करोड़ों का चुना, प्रशासन ने नदीघाट रास्ते में खोदा ट्रेंच, कई रास्तों को किया बंद….

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के बनकटा पंचायत का वार्नीपाल स्वर्णरेखा नदी घाट से अवैध बालू उत्खनन रोकने के लिए गुरुवार को प्रशासन जेसीबी द्वारा नदी जाने वाले कच्चे रास्ते को कई जगह ट्रेंच खोदकर अवरोध कर दिया गया. ताकि कच्चे रास्ते से होकर बालू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन को रोका जा सके.मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में माफिया ट्रैक्टर द्वारा बालू का उत्खनन कर उड़ीसा के कई जगह पर में भंडारण का कार्य करते हैं. फिर उसे बड़े-बड़े वाहनों में लादकर पश्चिम बंगाल तथा जमशेदपुर भेज दिया करते हैं.

Advertisements
Advertisements

इस अवैध कारोबार में झारखंड तथा उड़ीसा क्षेत्र के कई लोग शामिल है बिना खौफ के प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर अपने सीमा क्षेत्र पार करने का कार्य करते हैं. वहीं इसके एवेज में वाहन मालिकों से मोटी रकम वसूल कर सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध बालू का खेल चल रहा है, अवैध कारोबारी लगा रहा है झारखंड को करोड़ों का चुना ।

Advertisements

You missed