Spread the love

बकरीद को लेकर बाहरागोडा थाना मे शांति समिति की बैठक सपन्न…

बाहरागोडा (देवाशीष नायक) बकरीद को लेकर बाहरागोडा थाना मे शांति समिति की बैठक सपन्न हुआ । जून 17 को होने वाले बकरीद को लेकर थाना मे शनिवार को बैठक किया गया ् जिसमें शांति समिति के सदस्य द्वारा समस्याओं की जानकारी लिया गेया तथा समाधान का अश्वाशन दिया गया । वहीं इस बार बकरीद का नमाज चिंगड़ा मस्जिद पर सुबह 7 बजे, बहरागोड़ा मस्जिद पर 7 बजे तथा मटिहाना मस्जिद पर 8 बजे पढ़ा जाएगा तथा शांतिपूर्ण तरीके से हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा

Advertisements

इस  बैठक में बहरागोड़ा पुलिस प्रशासन की ओर से एस आई निरा तिग्गा बहरागोड़ा अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू बहरागोड़ा थाना के सभी एएसआई उपस्थित रहे. वहीं शांति समिति की ओर से चिंगड़ा मस्जिद कमेटी के सचिव मोहम्मद कैयूम, बहरागोड़ा मस्जिद कमेटी के सचिव परवेज आलम, मटिहाना मस्जिद कमेटी के सचिव जाहिद हुसैन, मौके पर उपस्थित शांति समिति के सदस्य तपन कुमार ओझा, आदित्य प्रधान, आसित मिश्रा,चंडी चरण,साव, मिंटू पाल, मदन मान्ना, राजकुमार कर, सुमित माईती आदि उपस्थित रहे…

 

Advertisements

You missed