Spread the love

बहरागोड़ा: खेत में बांस के सहारे लिया गया था बिजली का तार, गाय को बचाने के क्रम में मायके घूमने आई महिला सुलेखा मुंडा और गाय की गई जान, मुवाबजा मिलने पर मामला हुआ शांत

(विश्वकर्मा सिंह) बरसोल थाना क्षेत्र के खांडामौदा पंचायत अंतर्गत पांचरुलिया गांव में खेत पर बांश के सहारे लिया गया बिजली की तार से एक गाय को बचाने के क्रम में सुलेखा मुंडा (28) की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पांचरुलिया के सत्यजीत गिरी नामक व्यक्ति बिजली विभाग से नलकूप के लिए कनेक्शन लिया था. वह कनेक्शन बांश के सहारे लिया गया था तथा तार भी काफी नीचे झूला हुआ था. वहीं मंगलवार की सुबह एक गाय तार पर सट जाने से उसी गाय को देखकर महिला सुलेखा मुंडा गाय को बचाने के लिए दौड़ गई. लेकिन जैसे ही वह महिला गाय को खींचने लगी तभी उसको बिजली का झटका लगने से मौके पर ही गिर जाने से गाय तथा उक्त महिला की मौत हो गई.

ग्रामीणों द्वारा शव को खेत से घर लाया गया. उसके बाद बिजली विभाग से मुआवजा के लिए मुखिया पंचानन मुंडा, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, समाजसेवी शशांक शेखर पाल तथा शिक्षक सुधांशु मुंडा ग्रामीणों के साथ बैठकर विभाग जेई दिवाकर उरांव को बुलाने का मांग किया. करीब एक घंटा बाद जेई द्वारा बताया गया कि 30 हजार रुपिया और बाकी का मुआवजा कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दिया जाएगा. जमीन मालिक सत्यजीत गिरी 25 हजार, बिजली विभाग से गाय के लिए 5 हजार, समाजसेवी शशांक शेखर पाल व कानू माइटी द्वारा दो – दो हजार रुपिया देने के बाद ग्रामीण शांत हुआ. इसके उपरांत पुलिस द्वारा शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया की उक्त महिला का घर पश्चिम बंगाल में है. वह बरसोल में अपना मायके घूमने आयी थी. घटना के बाद महिला के पति रवि सिंह का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements

You missed