बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने चुनाव के निमित्त कार्यक्रमों का लिया जायजा
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष पार्थो महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद उपस्थित रहे और चुनाव के निमित्त कार्यकर्मों का जायजा लिया गया. इस दौरान आगे किस प्रकार से सुचारु रूप से चुनाव जीतने की योजना बनेगी इस पर भी अपना विचार रखा और योजना बनाया गया. इसके बाद प्रभारी नंद जी ने कहा की कार्यकर्ता ही चुनाव जिताते है उनके साथ पार्टी मजबूती से खड़ी है. इस मौके पर साधन मालिक, सुरेश सिंह, संजय दास, बापी मालिक, चंद्रमोहन मांडी, असित पाल, शेखर माहतो, प्रकाश माहतो, जायदेव दास, दीपेश पोलाई, एमडी मिराज आदि उपस्थित रहे।
Related posts:
Saraikela : न्यायालय सम्बन्धित एवं नियोजन सम्बन्धित मामलों को जनता दरबार में ना लाए, इन मामलो में न...
क्षत्रिय समाज सरायकेला का हुआ पुनर्गठन,अध्यक्ष बने अश्वनी सिंहदेव एवं महासचिव नीलाम्बर सिंहदेव।
सरायकेला:जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में किया गया "स्वागतम" पोर्टल का शुभारंभ;...
