Spread the love

बहरागोड़ा: चित्रेश्वर पौराणिक शिव मंदिर का 66 लाख की लागत से होगा सौंदर्यकरण, विधायक समीर मोहंती ने किया शिलान्या

बहरागोड़ा (विश्वकर्मा सिंह / देवाशीष नायक) प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया पंचायत अंतर्गत चित्रेश्वर गांव के पौराणिक शिव मंदिर चित्रेश्वर धाम में शनिवार को एस के एंटरप्राइजेज द्वारा 66 लाख राशि से सौंदर्यकरण का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ. पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद विभाग के द्वारा मंदिर का पर्यटकीय विकास एवं सौंदर्गीकरण किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक समीर महंती उपस्थित हुए. उन्होंने नारियल फोड़कर मंदिर सौदर्शीकरण का शिलान्यास किया गया. विधायक ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया. इस मौके पर बहरागोड़ा विधायक के साथ चित्रेस्वर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे. मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि मंदिर परिसर में पर्यटन की दृष्टि से मंदिर का विकास किया जाएगा. यह मंदिर देवघर का बाबा धाम से किसी अंश में कम नहीं है. निश्चित रूप से हम सब का सौभाग्य की बंगाल, झारखंड, उड़ीसा का एकदम सीमावर्ती क्षेत्र में चित्रेस्वर बाबा की कृपा से विधायक बने हैं तब से हमारा हमेशा प्रयास जारी है. आपको पता होगा कि हाईवे से घुसने के क्रम में मुख्य गेट हमारे कार्यकाल में बनाया गया है और फिर से 66 लाख का काम भी आ गया है. उन्होंने कहा की बाबा का आशीर्वाद से जो भी बचा कूचा काम है बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा. मंदिर के पास दो कमरा में पानी टपक रहा है उसे भी जल्द ही मरम्मती करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, रास बिहारी साहू, मुन्ना होता, मदन मन्ना, शंकर सीट, रघुनाथ देहूरी, मिठुन कर, निताई दास, गौर दास, सुदर्शन बाग, राबिन देहूरी, सुभाष दलाई, अशोक नायक आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed