Spread the love

बहरागोड़ा: शासन गांव के हरिजन टोला में बीते कई महीने से चापाकल खराब, पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) प्रखंड क्षेत्र के साकारा पंचायत अंतर्गत शासन गांव के हरिजन टोला में बीते कई महीना से हरिजन टोला में अवस्थित दो चापाकल खराब पड़ा हुआ है. इस समस्या से हरिजन टोला में निवास करने वाले करीबी 50 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. हरिजन टोला के लोग पेयजल के लिए खेत के अंदर सिंचाई के लिये प्रयुक्त नलकूप से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल को लेकर हरिजन टोला के लोग कई बार लिखित रूप से जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत करा चुके हैं फिर भी कोई पहल नहीं होने से के कारण आज भी सिंचाई नलकूप के भरोसे अपने जीवन यापन कर रहे हैं. इस मौके पर कालसोना बेरा, बादल बेरा, बबलू बेरा, हंसा बेरा आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

You missed