बहरागोड़ा: पाथरघाटा गांव निवासी महेंद्र मुंडा को खेत में मछली पकड़ने के दौरान जहरीले सांप ने काटा, तीन दिन बाद हुई मौत
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत पारूलिया पंचायत के पाथरघाटा गांव में महेंद्र मुंडा (51) को बीते मंगलवार खेत में मछली पकड़ने के दौरान चंद्र बड़ा सांप ने काट लिया था. जैसे ही सांप ने काटा उन्होंने खेत से तुरंत घर आए फिर परिजनों को सांप काटने के बारे में जानकारी दी. परिजनों ने आनन फानन में उनको गोपीबल्लवपुर हॉस्पिटल ले गए. जहां पर डॉक्टर ने हालात को नाजुक देखते हुए उनको बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब महेंद्र अपने घर के पास अपने खेत में मछली पकड़ रहे थे. मछली पकड़ने के दौरान जहरीले सांप ने दोनों हाथ में काट लिया था. झारग्राम में इलाज के दौरान तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई.
Advertisements
Advertisements
Related posts:
किसान सरकार को धान बेचकर ठगा महसूस कर रहे है। राज्य सरकार कोरोना काल में धान का मूल्य का भुगतान करें...
जलमीनार निर्माण में पेयजल विभाग के पदाधिकारी के संरक्षण में संवेदक द्वारा किया जा रहा है घटिया निर्म...
चांडिल बाजार और चौका बाजार में गिरेगी प्रशासनिक गाज ,दुकानदारों को दी गई चेतावनी,एसडीओ ने जाम का का...