Spread the love

बहरागोड़ा: निगमानंद सारस्वत आश्रम में श्रीमत् भागवत कथा का हुआ आयोजन, नगर परिक्रमा निकली

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा में स्थित निगमानंद सारस्वत आश्रम में श्रीमत् भागवत कथा का आयोजन किया गया. इसके उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर परिक्रमा निकाली गई. नगर परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. नगर परिक्रमा ने पुरे बाजार का परिभ्रमण किया गया. शाम को त्रिदंडी स्वामी भक्तिभूषण बधायन महाराज जी के द्वारा (बृंदावन धाम) कथा पाठ किया गया. इस भगवत गीता कार्यक्रम में समाजसेवी सह जन कल्याण संघर्ष वाहिनी के मुख्य संरक्षक रंजीत चाटियाल पंहुचकर श्री बधायन महाराज जी आशीर्वाद प्राप्त की. श्री बधायन महाराज जी के द्वारा श्री चाटियाल को शाल ओढ़ाकर तथा हाथ में भगवत गीता देकर सम्मानित किया गया. रंजीत चाटियाल की समाजसेवा में भागीदारी को देखते हुए महाराज जी की ओर से इस कार्यक्रम में बुलाया गया था. यहां पहुंचने वाले सभी भक्तों को महाप्रसाद की आयोजन रंजीत चाटियाल के द्वारा किया गया.

You missed