Spread the love

बहरागोड़ा: जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय की प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया

(विश्वकर्मा सिंह) इस वर्ष की परीक्षा में विज्ञान संकाय से 33 विद्यार्थी जबकि वाणिज्य संकाय से 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. उनमें सभी अच्छे अंको से उत्तीर्ण रहे. विज्ञान संकाय में अर्पित कुमार शर्मा 91.2% अंकों के साथ विद्यालय टॉपर रहे जबकि 87.6% अंकों के साथ श्रिया बंध दूसरे स्थान पर और 85.4% अंकों के साथ मौसूमी रानी महातो तीसरे स्थान पर रहे. विज्ञान संकाय में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8 है जबकि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 33 है.

Advertisements
Advertisements

इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें प्रिया कुमारी 90.2% अंकों के साथ विद्यालय टॉप पर रहे जबकि बंदना बारी 85.6% के साथ दूसरे एवं रूमा पातर 81.4% के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 75% से अधिक अंक लाने वाले 9 विद्यार्थी रहे जबकि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 30 है.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर जनार्दन सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन किया है परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, उनकी प्रतिभा एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो सका है . उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए सभी को शुभकामनाएं दी.

Advertisements

You missed