Spread the love

बहरागोड़ा: नेकड़ाकाड़न टोला में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार का टंकी में नही रहता है पानी, ग्रामीण परेशान

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत अंतर्गत पॉलिकाटूलिया के नेकड़ाकाड़न टोला में कुछ वर्ष पहले सौर ऊर्जा से संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बनकाटा पंचायत के नेकड़ाकाड़न टोला में जलमीनार का निर्माण किया गया था. जलमीनार के ड्रम फटने पर पिछले एक साल से पानी का स्टॉक नहीं होता है. जलमीनार के ड्रम फटने से बस्ती में पेयजल के लिए शाम होते ही हाहाकार मच जाता है. टोला के लोगों ने बताया कि उक्त जलमीनार का ड्रम फाटने से टंकी में पानी नही रहता है जिस कारण से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जलमीनार का एक साल से पानी ड्रम फटा है. ग्रामीणों ने इसके समाधान के लिए बनकटा पंचायत के मुखिया को लिखित आवेदन भी दिया हैं. हालांकि मुखिया ने बताएं कि बड़ीय पदाधिकारी को लिखित दे दिया गया है. इस मौके पर सत्यन प्रधान, लक्ष्मी धर बेरा, वीरांची नायक आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed