Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को घाटशिला विधानसभा के नरसिंहगढ़ फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जिससे लेकर तैयारी पूरी…

 

बहरागोड़ा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के नरसिंहगढ़ फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अमित शाह बरकट्ठा और सिमरिया में भी सभा करेंगे. अमित शाह बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. घाटशिला से भाजपा के प्रत्‍याशी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन हैं जबकि बहरागोड़ा से दिनेशानंद गोस्वामी मैदान मैं हैं. अमित शाह का खास फोकस बीजेपी के उन बागियों को साधने पर होगा जो पार्टी के लिए चुनौती बन गए हैं.

बहरागोड़ा में भाजपा 10 वर्ष तथा झामुमो का 15 वर्ष तक रहा है दबदबा

2014 में डॉ. दिनेश षाड़ंगी के पुत्र कुणाल षाड़ंगी झामुमो के टिकट पर विधायक बने. 2019 में समीर मोहंती झामुमो के टिकट पर जीते. उन्होंने भाजपा के कुणाल षाड़ंगी को पटखनी दी. इस सीट पर कांग्रेस ने 11 वर्षों तक, कम्युनिस्टों ने 20 वर्षों तक, भाजपा ने 10 वर्ष तथा झामुमो ने 15 वर्ष तक प्रतिनिधित्‍व किया।

Advertisements
Advertisements

घाटशिला से 11 और बहरागोड़ा से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी और बहरागोड़ा से 14 प्रत्याशी मैदान में है. घाटशिला में मुख्य रूप से जेपीपी पार्टी से सूर्य सिंह बेसरा, भाजपा से बाबूलाल सोरेन और झामुमो से रामदास सोरेन खड़े हैं. वहीं बहरागोड़ा विधानसभा सीट से भाजपा से दिनेशानंद गोस्वामी, झामुमो से समीर कुमार मोहंती समेत अन्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

 

Advertisements

You missed