Spread the love

बहरागोड़ा: भदुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा तथा खिड़की तोड़कर जंगली हाथियों मध्याह्न भोजन का चावल और दाल खाया

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) सांड्रा पंचायत में भदुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा तथा खिड़की सोमवार की रात्रि जंगली हाथियों ने तोड़ दिया और मध्याह्न भोजन के लिए रखे चावल और दाल खा लिया. बचे हुए अनाज को पैरों से रौंदकर नष्ट कर दिया. बताया गया कि एक जंगली हाथी ने स्कूल घर का दरवाजा तोड़ दिया और चावल तथा दाल को खाकर और जमीन पर छीट कर बर्बाद कर दिया. चूल्हा और बर्तनों को भी क्षतिग्रस्त किया है. हाथियों ने रसोई घर में गैस चूल्हा को भी तोड़ दिया है. उसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों के काफी प्रयास से हाथी को जंगल की और खदेड़ा गया. ग्रामीणों के मुताबिक रात्रि में एक जंगली हाथी गांव में घुस आए थे. पिछले चार माह से इस इलाके में हाथियों ने जीना हराम कर रखा है. जंगली हाथी दिन भर आसपास के जंगलों में रहते हैं और शाम होते ही जंगल से निकलकर उपद्रव मचाने लगते हैं.इस दौरान कई सारे किसानों के धान के बिछड़ा को रौंद कर नष्ट कर दिया है.

Advertisements