Spread the love

रामगढ़ में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई!रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद…

बडी रणबहियार पंचायत के सुहोदुहो गांव स्थित एक घर से बरामद की गई 95 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब…

मौसम गुप्ता। दुमका:

दुमका : उत्पाद विभाग ने रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है।शराब के अवैध व्यापार की लंबे समय से आ रही शिकायतों के बाद आखिरकार उत्पाद विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए।रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगबिंधा तथा सुहो-दुहो गांव से शराब के अवैध व्यापार की खबरें पिछले काफी समय से उत्पाद विभाग को मिल रही थी।

यहां अपना केंद्र बनाकर शराब तस्कर बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब उत्पाद की आपूर्ति करते थे।रविवार को उत्पाद विभाग विभाग की टीम ने रामगढ़ प्रखंड के बड़ी रण बहियार पंचायत के सुहो-दुहो गांव के बाहरी हिस्से में बने एक मकान पर छापेमारी कर 95 पेटी अवैध शराब बरामद की है।

उत्पाद अधीक्षक प्रीति नंद भगत के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के एएसआई प्रेम रंजन कुमार, उत्पाद सिपाही जूलियस हेम्ब्रम, मोती लाल बकीरा तथा गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के अलावा रामगढ़ थाना के एएसआई साहेब कुंअर के नेतृत्व में रामगढ़ थाना के जवान शामिल थे।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सुहो-दुहो के उक्त घर से शराब के अवैध व्यापार की गुप्त सूचना विभाग को मिली थी।जिसके बाद रामगढ़ थाना की पुलिस के सहयोग से संदिग्ध मकान पर छापेमारी की गई।

छापेमारी में उक्त मकान से विभिन्न मात्रा वाली ब्लू गोल्ड व्हिस्की की 95 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। छापामारी टीम के अनुसार शराब के अवैध व्यापार के लिए प्रयुक्त मकान रामगढ़ थाना क्षेत्र के किसी वीरेंद्र कुमार भंडारी उर्फ बबलू भंडारी का बताया जाता है।

उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है तथा इसके अवैध व्यापार से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा शराब की पेटी पर लगा स्टिकर हटा दिया गया है।

Advertisements

You missed