बिजली के खंभे से टकराई बाईक, बाईक सवार हुआ घायल…
सरायकेला Sanjay: सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर संजय के समीप रविवार को घटी एक सड़क दुर्घटना में बाईक के बिजली के खंभे से टकरा जाने से ठसकपुर निवासी 30 वर्षीय राजेश प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड एंबुलेंस के माध्यम से घायल युवक को सरायकेला सदर अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार राजेश प्रधान कोलाबिरा स्थित रामकृष्ण फोरजिंग कंपनी में काम करता है. रविवार की दोपहर वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान संजय के समीप विपरीत दिशा से आ रही वाहन की चपेट में आकर उसकी बाईक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. घटना में युवक के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है.
