Spread the love

रांची में युवा आक्रोश रैली पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा बहरागोड़ा मंडल ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

युवाओं के आक्रोश से भयभीत हेमन्त सरकार राज्य में जनता की आवाज को दबाना चाहती है: डॉ गोस्वामीरां

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह /देवाशीष नायक) रांची में आगामी कल युवा आक्रोश रैली पर हुए अश्रुगैस तथा लाठीचार्ज के खिलाफ शनिवार की शाम बहरागोड़ा थाना चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला जलाया. भाजपा कार्यकर्ता ‘युवाओं को रोजगार जो दे न सके, वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है, हेमन्त दादा- 5 लाख नौकरी देने क्या हुआ तेरा वादा, युवाओं को ठगना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. पुतला दहन के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमन्त सरकार ने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. मैट्रिक पास बेरोजगारों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह तथा डिग्री होल्डर बेरोजगारों को 7 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहा था. सरकार ने सहायक पुलिस तथा संविदा कर्मियों को नई सेवा शर्त लाकर स्थाई करने की बात भी कहा था. परन्तु 5 लाख नौकरी न देकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के युवाओं के साथ वादाखिलाफी किया है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि हेमन्त सरकार युवाओं के आक्रोश से भयभीत है. रोजगार की मांग को लेकर कल रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे युवाओं को बर्बरतापूर्ण ढंग से लाठी चार्ज किया गया. हेमन्त सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लाठी और गोली से जनता की आवाज को दबाना चाहती है. डॉ गोस्वामी ने युवाओं से जनविरोधी हेमन्त सरकार को बदल देने का आह्वान किया है. इस सभा को भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, जिला परिषद भूपति नायक एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णा पाल ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा नेता भक्तिश्री पंडा, उत्पल पैड़ा, मुन्ना पाल, कविन्द्रनाथ कुंडु, हेमकांत भुईंया, पिकलु घोष, मिहिर दलाई, मिन्टु नायक, दीपंकर साव, मीनाक्षी जेना, मामोनी दास, गोपाल साव, प्रवोध साव, सिमन्त नायक, शुखेन्दु साव, कमलेश साव, खोखन पाल, तरुण बेरा, ननीगोपाल साव, श्यामसुन्दरपुर पाल, दिनेश नायक, अमर धाऊरिया आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed