पीएम मोदी के झारखंड आगमन को लेकर भाजपा ने की बैठक…
सरायकेला- संजय मिश्रा ।
सरायकेला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आगामी 15 नवंबर झारखंड आबा बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन को लेकर तैयारी बैठक की गई। जिला अध्यक्ष विजय महतो ने सभी का स्वागत करते हुए जिले में संपन्न हुए संकल्प यात्रा के सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि 15 नवम्बर का दिन हम सब के लिए गर्व का दिन है। हमारे झारखंड राज्य की स्थापना दिवस के साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का अवतरण दिवस भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातु स्थित उनके प्रतिमा पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। साथ ही साथ उस दिन प्रधानमंत्री 15 हजार करोड़ की विकास योजनाओ की घोषणा कर सकते हैं। श्री वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रातः 11:00 बजे मंच पर आ जायेंगे। अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रातः ही सभा स्थल के लिए निकल जाना है। प्रातः 10 बजे के बाद सुरक्षा कारणों से प्रशासन तमाड़, खूंटी मार्ग को बंद कर देगी। जबकि बाकी मार्ग पूर्वरत खुले रहेंगे।
अतः सभी को सुबह के 10 बजे से पहले ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंच जाना है। बैठक को संबोधित करते हुए विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। पूर्व विधायक अनंत राम टुडू ने कहा कि मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो उलिहातु जाकर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूर्व विधायक मंगल सोय ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सुबह 7 बजे हर हाल में घर से निकल जाना होगा। रमेश हांसदा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र से लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मधु गोराई ने किया।बैठक में गणेश महाली मुख्य रूप से मंचासीन रहे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, मंजू बोदरा, ठाकुर दास महतो, खुदी सिंह सरदार, कुबेर सारंगी, राकेश मिश्रा, अभिषेक आचार्या, पंकज कुमार, संजय सरदार, कृष्णा प्रधान, अमित केसरी, बीरेंद्र सिंह, बद्री दरोगा, बिमल साहू, रानी हेंब्रम, सोहन सिंह, लाल सिंह सोय, राजकुमार सिंह, दिवाकर सिंह, तुषारकांत दुबे, कमल नंदी, बिश्कंठ प्रधान सहित अनेक वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।