मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित…
राजनगर (रविकांत गोप) राजनगर प्रखंड सभागार में मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई।जहां अंकेक्षक के रूप में जुरी सदस्यों की टीम में मुख्य रूप से जगत कुमार( राज्य स्रोत पदाधिकारी ),संतोष कुमार राय (लोकपाल सरायकेला खरसावां),डीआरपी मंजू तियु,सरिता ओड़िया(सहायक परियोजना पदाधिकारी,डीआरडीए सरायकेला खरसावां) प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तियु, नरेश कुमार प्रमाणिक, वहीं जनप्रतिनिधियों में जिला परिषद श्रीमती सुलेखा हांसदा, प्रभारी प्रखंड प्रमुख श्रीमती सुमना देवी,बान्दू पंचायत के जामडीह गाँव के ग्राम प्रधान घासीराम हांसदा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वर्ष 2021 से 2023 तक प्रखंड क्षेत्र मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।इस दौरान जो भी त्रुटियां पाई गई उसका स्पस्टीकरण किया गया।
मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, रोजगार सेवक आदि मौजूद रहे।
Related posts:
