Spread the love

सरायकेला फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत नाइट ब्लड सर्वे के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक…

 

सरायकेला (संजय मिश्रा) । फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत नाइट ब्लड सर्वे के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। नाइट ब्लड सर्वे 2023 कार्यक्रम के तहत सरायकेला प्रखंड अंतर्गत विष्टुपादुका ग्राम एवं भालूकपहाड़ी ग्राम का चयन किया गया है। जहां रात्रि रक्त पट संग्रह का कार्य निर्धारित चिकित्सा दल के द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत विष्टुपादुका में कुल 300 सैंपल रक्त पट्ट संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित है, जबकि भालुकपहाड़ी में भी 300 रक्त पट्ट संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रात्रि रक्त पट्ट संग्रह का कार्य चिकित्सा दल द्वारा रात्रि 8:00 से 12:00 के बीच किया जाएगा। इसके लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बैठक में चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला डॉ अभिमन्यु महतो द्वारा बताया गया कि रात्रि रक्त पट्ट संग्रह के दौरान ग्रामीणों को फाइलेरिया किट का भी वितरण किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जेएसएलपीएस हेमंत कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से सीमा एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी और कर्मियों को सूचित किया गया कि वह संबंधित गांव के अपने कर्मियों को निर्देशित करें। ताकि रक्त पट्ट संग्रह का कार्य सुचारू रूप से सभी के सहयोग से संपन्न हो सके। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अत्यधिक रिस्क वाले जगहों को चिन्हित कर रक्त पट्ट संग्रह का कार्य कराया जाता है।

जिसके लिए प्रतिनियुक्त टीम के सदस्य को निर्धारित राशि भी प्रदान की जाती है। बैठक में यह भी बताया गया कि विष्टुपादुका ग्राम में एक जून से 6 जून तक रक्त पट्ट संग्रह का कार्य किया जाएगा। जबकि भालुकपहाड़ी ग्राम में 7 जून से 13 जून तक रक्त पट्ट संग्रह का कार्य किया जाएगा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला के अतिरिक्त अंचल अधिकारी सरायकेला, महिला पर्यवेक्षिका सरायकेला, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सरायकेला, चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जेएसएलपीएस सरायकेला एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed