Spread the love

चितरपुर में मुस्कुराहटें संस्था के द्वारा रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन…

चितरपुर । विजय चंद्रा

चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में मुस्कुराहटें संस्था के द्वारा रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ करके उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें रक्तदान करना चाहिए इससे हमारे शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है तथा किसी जरूरतमंद को रक्त देकर आकस्मिक स्थिति में उसकी जान बचायी जा सकती है।

मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा ने रक्तदान जागरूकता अभियान से जुड़ी अहम बातें छात्र-छात्राओं के बीच साझा किए उन्होंने कहा कि रक्तदान समाज कल्याण हित में बेहद असरकारी है, रक्तदान करने से मानव कोशिकाओं के निर्माण में सहायता मिलती है और शरीर में कई प्रकार की होनेवाली बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्य का नेतृत्व महाविद्यालय के प्रो. उत्तम कुमार ने किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. मनोज झा, प्रो. निरंजन महतो, प्रो. ज्योति कुमारी, प्रो. निकहत प्रवीण, प्रो. अंजू कुमारी, प्रो. रेवालाल पटेल, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. मीना मुंडा, इब्राहिम, मुस्कुराहटें संस्था के नवीन कुमार, शेखर कुमार दांगी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।

Advertisements

You missed