नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर बीपीओ ने महिला समूहों के साथ की बैठक…
सरायकेला : संजय मिश्रा : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता को लेकर सरायकेला प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत के मार्गदर्शन में सीनी के मांझी टोला गांव में चांदनी महिला समूह, रोशनी महिला समूह तथा खुशबू महिला समूह के सदस्यों के साथ मंसूर आलम की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में महिला समूह के सदस्यों के साथ साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत रूप में चर्चा की गई।
बताया गया कि जो व्यक्ति की उम्र 15 साल से अधिक हो और अल्प साक्षर, नव साक्षर तथा जिनके पास कोई शैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं है, वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के साथ जुड़ सकते हैं। एनआईओएस के माध्यम से साल में दो बार अपने ही क्षेत्र के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देकर अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर सकते है। शिक्षा के महत्व को देखते हुए सभी सदस्यों ने खुद तथा अपने परिवार के वैसे सभी व्यक्तियों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ने का स्वीकारोक्ति प्रदान किये।
बैठक में धर्मेंद्र प्रधान, संजू महतो, रहिन्द्र महतो, टुंपा खातून, शाहिदा खातून, यास्मीन प्रवीण, अफसाना खातून, लजीना खातून, शहजादी, मेहरून खातून, सलमा बीवी, शमीमा खातुन, अंजू निशा, शकीला बानो तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।