भाजपा पूर्व विधायक गुरूचरण नायक नक्सलीयों के निशाने पर, बाल-बाल बचे
पूर्व विधायक, एक अंगरक्षक शहीद,एक धायल एक लापाता…..
चाईबासा (एके मिश्रा) – पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के अत्यंत उग्रवाद प्रभावित झिलरूआ गांव में आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान अचानक हुए नक्सली हमले में मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरूचरण नायक बाल बाल बच गए जबकि उनके दो सुरक्षाकर्मी शंकर नायक और ठाकुर हेंब्रम की मौत हो गई।वहीं एक सुरक्षाकर्मी राम कुमार टुडू घायल हो गया।घटना शाम लगभग 6बजे की है जब पूर्व विधायक फुटबॉल मैच में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे और नक्सली ग्रामीण के वेश में वहां उपस्थित थे।अचानक नक्सलियों ने गोली चलाकर हमला किया जिसमें 2 सुरक्षाकर्मियों की घटना स्थल पर मौत हो गई। पूर्व विधायक को तीसरे सुरक्षाकर्मी ने सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जिसके बाद वे दोनों सोनुआ थाना पहुंचे और जानकारी दी.जानकारी के अनुसार नक्सली सुरक्षाकर्मियों की एके-47छीन कर ले गए.
ग्रामीणों के अनुसार :-
गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां गांव में मंगलवार शाम नक्सलियों द्वारा मनोहर के भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए जानलेवा हमले में तकरीवन करीब 100 से अधिक की संख्या में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, वही राज्य की खुफिया तंत्र नाकाम दिख रही है ।
पुलिस विभाग ने पुष्टी की :-
गोइलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम झिलरुआ के हाई स्कूल में खेल का आयोजन हुआ था जिसमें मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरन नायक बतौर मुख्य अतिथि के रूप भाग लेने पहुंचे थे. खेल समाप्ति के उपरांत समय करीब 05.30 बजे शाम को इनकी गाड़ी को सादे लिवास में छोटे हथियार के साथ लैस नक्सलियों ने घेर लिया तथा इनके अंगरक्षकों के हथियार छीन लिए जिस क्रम में एक जवान शंकर नायक शहीद हो गया तथा एक जवान अभी मिसिंग है. तीसरे जवान के साथ पूर्व विधायक सोनुआ सुरक्षित पहुंचे हैं.घटना की सूचना पाकर चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ के द्वारा छापामारी की जा रही है तथा संबंधित इलाके में अभियान जारी है.