Spread the love

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दिलाया शपथ…

चांडिल (विद्युत महतो) अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी रितेश कुमार ने थाना के पुलिस जवानों को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में तम्बाकू से दुरी बनाने, अन्य लोगों को तम्बाकू उत्पाद के खिलाफ जागरूक करने का शपथ दिलाया ।

थाना प्रभारी ने तम्बाकू का इस्तेमाल या सेवन नहीं करूंने । अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने एवं पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पाद से होने वाला दुष्प्रभाव से बचाने का प्रयास करने का पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों को सपथ दिलाया। मौके पर एएसआई रंजीत प्रसाद, हरदेव पासवान,डी मींज, बिजय कुमार आदि उपस्थित थे।

You missed